टाटा आईपीएल 2022 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेब्रान स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी कर रहे आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रदीप सांगवान के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं.
इस मैच में ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली पहली बार पुराने लय में नजर आ रहे हैं. इस मैच में विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला है. इस सीजन में पहली बार विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की है. इस मैच में विराट कोहली ने काफी धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 58 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है.
इस दौरान स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी काफी खुश नजर आ रही थी. 58 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली T20 मैच में 50 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इस सीजन के नौ मैचों में उसने सिर्फ 128 रन बनाए है. लेकिन विराट कोहली इस पारी को अंत तक नहीं ले जा सके और 17वें ओवर में मोहम्मद शमी के चौथे गेंद पर बोल्ड होकर आउट हो गए हैं.
मोहम्मद शमी की 17वें ओवर की चौथी गेंद यार्कर थी जिसे उसने ऑफ स्टंप पर डाला था. जिसे विराट कोहली पीछे हटकर ऑफ साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन थोड़ा संतुलन बिगड़ जाने के कारण गेंद बल्ले पर नहीं आई और सीधा स्टंप बिखर गया. विराट कोहली इस गेंद को खेलने में थोड़ा धीमा नजर आए. यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था.