6 गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज को हिट विकेट आउट किया है !

हिट विकेट क्रिकेट में आउट होने का एक बहुत ही रेयर तरीका है। हमें बहुत कम बार यह देखने को मिलता है कि कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट हो जाए। ज्यादातर मौकों पर कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट सीमित ओवरों के खेलों में ही होता है क्योंकि यहां उसे जल्दी रन बनाने की जरूरत होती है और इसी कोशिश में वह कई बार विकेट के पीछे जाकर मारने की कोशिश में हिट विकेट आउट हो जाता है। आज हम देखेंगे ऐसी ही 6 गेंदबाजों को जिन्होंने बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा पर हिट विकेट आउट किया है।

6) कपिल देव

पूर्व भारतीय कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने बल्लेबाजों को कुल 3 बार हिट विकेट आउट किया है। भारत के लिए कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 4623.2 ओवर डाले हैं जिनमें उनके नाम 432 विकेट है पर इनमें से केवल 3 विकेट हिट विकेट के तौर पर आए हैं। आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की हिट विकेट कितना रेयर डिस्मिसल है।

5) हेडली वेरिटी

इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेडली ने क्रिकेट में कुल 3 बार बल्लेबाज को हिट विकेट आउट किया है। 1931 से 1939 के बीच इंग्लैंड के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हुए हेडली ने 144 विकेट हासिल किए।

4) मूलवंत्रल मांकड़

बाएं हाथ की पूर्व भारतीय गेंदबाज मांकड़ ने साल 1946 से 1959 के बीच 44 टेस्ट मैच खेलते हुए 162 विकेट हासिल किए जिनमें से तीन हिट विकेट डिस्मिसल था। इसी के साथ मांकड़ कपिल देव और हेडली के साथ एक ही पोजीशन पर है।

3) राय लिंडवाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज लिंडवाल ने 1946 से 1960 के बीच 61 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 228 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए 1970.2 ओवर डालने वाले लिंडवाल ने भी 3 बार बल्लेबाजों को हिट विकेट आउट किया है।

2) फ्रेड ट्रूमैन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रेंड ने 1952 से 1965 के बीच इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में 307 विकेट हासिल किया जिनमें से तीन बल्लेबाजों को उन्होंने हिट विकेट आउट किया। इसी के साथ फ्रेंड क्रिकेट में तीन बार बल्लेबाजों को हिट विकेट आउट करने वालों की सूची में पांचवें खिलाड़ी है। गौरतलब है कि उन्होंने इस दौरान 522 मेडन ओवर भी डालें।

1) ग्राहम मैकेंजी

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चार बार बल्लेबाजों को हिट विकेट आउट करने वालों की सूची में मैकेंजी इकलौते खिलाड़ी है। 1961 से 1971 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 टेस्ट मैचों में कुल 246 विकेट हासिल किए। अभी मैकेंजी 79 सालों के हो चुके हैं।

अन्य बॉलर जिन्होंने दो बार बल्लेबाजों को हिट विकेट आउट किया है उनमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रिची बेनौद और कर्टनी वाल्श जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *