वीडियो : आउट या नॉटआउट? जमीन से छुई गेंद फिर भी केन विलियमसन को दिया आउट

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर सवाल उठने शुरू हो गए. थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले के बाद प्रशंसक ट्विटर पर जमकर ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाल रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद केन विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा छूती हुई विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्ताने की तरफ चली गई. लेकिन संजू सैमसन इस गेंद को पकड़ने में नाकामयाब रहे. और यह गेंद सैमसन के हाथों से छिटककर स्लिप की तरफ चली गई.

स्लिप पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने कैच लपक लिया. पहली नजर में देखने पर पता ही नहीं चल रहा था कि देवदत्त ने कैच ठीक से पकड़ा है या नहीं. यह मामला ऑनफील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायरके पास भेज दिया.

थर्ड अंपायर कुछ देर तक इस कैच का रिव्यु देखते रहे और इसके बाद थर्ड अंपायर ने केन विलियमसन को आउट करार दे दिया. हैदराबाद के कप्तान विलियमसन 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद से प्रशंसक थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर अक्षत ने लिखा, ‘यदि आप कभी भी अपने दिन के बारे में दुखी महसूस करते हैं, तो केन विलियमसन के बारे में सोचें जो इस ड्रॉप कैच पर आउट हो गए थे. अंपायर 3डी चश्मा पहनकर अपना काम कर रहे हैं. दूसरे यूजर प्रसेनजीत डे ने लिखा, ‘पडिक्कल के सामने गेंद स्पष्ट रूप से उछली. गेंद के नीचे उनकी उंगलियां नहीं थीं.’ 

वहीं कई अन्य यूजर भी अंपायर के इस फैसले पर जमकर सवाल उठा रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद को दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद का विकेट एक के बाद एक गिरता चला गया और अपने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 149 रन ही बना सकी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 61 रनों से मैच हार गई.

https://twitter.com/amMrfeed/status/1508841104916959233

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *