सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल के पांचवें मुकाबले को राजस्थान की टीम ने बड़े ही आसानी से 61 रनों से जीत लिया है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत से ज्यादा चर्चा सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की हो रही है.
सोशल मीडिया पर काव्या मारन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है जिसकी एक झलक इस मैच के दौरान देखने को भी मिला. जैसे ही एसआरएच के गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने मैच के सातवें ओवर में आरआर के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट किया उस समय काव्या का रिएक्शन देखने लायक था.
जैसे ही रोमारियो शेफर्ड ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया वैसे ही एसआरएच की मालकिन काव्या मारन कुर्सी से उठीं और मुस्कुराते हुए ताली बजाते हुए नजर आईं. प्रशंसक मैच शुरू होने से पहले ही एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन और उसकी टीम से ज्यादा एसआरएच की मालकिन काव्या मारन की एक झलक देखने के लिए बेताब थी और जैसे ही काव्या की झलक स्क्रीन पर दिखाई दी वैसे ही काव्या के रिएक्शन की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया.
आउट होने से पहले जोस बटलर ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए राजस्थान के लिए जमकर रन बना रहे थे. लेकिन तभी उमरान मलिक ने उनका विकेट ले लिया और राजस्थान के स्कोरिंग रेट पर कुछ हद तक ब्रेक लगा दिया.
इस मैच में एसआरएच की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 211 रनों का लक्ष्य एसआरएच को दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 149 रन ही बना सकी और मुकाबला 61 रनों से गंवा दिया.