वीडियो : विलियम्सन ने टाइम ख़त्म होने के बाद लिया DRS, गुस्से से अंपायर से भिड़े बेयरस्टो

आई पी एल 2022 का 28 वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है l हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है l उनका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने काफी सही ठहराया और पंजाब किंग्स के शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 61 रन के स्कोर पर गिरा दिया l

पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए l आपको बता दें कि इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन ही पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए जॉनी बेयरस्टो आए l

हालांकि दूसरे ओपनर प्रभ्सिमरन सिंह थोड़े अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे l उन्होंने 11 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बना लिए थे तभी नटराजन की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा ले लिया l हालांकि किसी भी खिलाड़ी को यह उम्मीद नहीं थी कि बल्लेबाज कैच आउट हो गए हैं l

सभी को यही लगा कि गेंद पैड पर लगी है तो कप्तान केन विलियमसन ने एकदम आखिरी क्षणों में अंपायर से डीआरएस की मांग की, लेकिन रिप्लाई में साफ तौर पर देखा जा रहा था की गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई है l जिसके बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को कैच आउट करार दिया l

वही बात की जाए इस डी आर एस की तो विलियमसन ने एकदम 0 सेकंड हो जाने पर रिव्यू लिया l जिसके वजह से नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और जिसकी वजह से उन्होंने अंपायर से कई सवाल भी किया l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1515652082619265029

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *