आईपीएल 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हो रहा है l जहां पर श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बहुत ही मुश्किल में नजर आ रही है l आईपीएल 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हो रहा है।
इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे उनके गेंदबाजों ने उनके इस फैसले पर खरा उतरा है और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 46 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। इसी दौरान आरसीबी के गेंदबाज़ डेविड विली ने एक शानदार कैच लपका है, जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, स्केच कोलकाता नाइट राइडर्स के पारी चले जाने वाली पावर प्ले के आखिरी गेंद पर मिलीं है । नितिश राणा केकेआर की पारी को रफ्तार देने के मूड में थे, जिसके कारण उन्होंने आकाशदीप के बल पर बहुत ही शानदार तरीके से हवा में बोल को उठाया और अच्छे से टाइमिंग ना मिलने की वजह से बाल सीधे जाकर डेविड विली के गोद में गिरा और एक शानदार कैच देते हुए पवेलियन की तरफ चल दिए l
इस दौरान बॉल को हवा में देखकर डेविड ने बाल के पीछे भागते हुए पहले ग्राउंड कवर किए और फिर नीतीश राणा का एक बहुत ही बेहतरीन कैच पकड़ लिया बता दें कि कैच पकड़ने के दौरान ये इंग्लिश गेंदबाज़ 3 सेकेंड तक स्लाइड कर रहा था, जिसके बावजूद भी वह ख्वाब अपने हाथ से हिलने तक का मौका नहीं दिया। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। ताजा खबर मिलने तक कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा दिए गए 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना चुकी है l