वीडियो : हाथ है या हथौड़ा, बिना 1 कदम चले आंद्रे रसेल ने जड़ दिया ‘मॉन्स्टर’ छक्का

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पुरी टीम 128 रन पर गई. इस मैच में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल पारी को संभालने की कोशिश की.

आंद्रे रसेल ने 18 गेंदों पर 25 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 छक्के भी लगाए. इस मैच में आंद्रे रसेल अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. आरसीबी के गेंदबाज शाहबाज अहमद की गेंद पर आंद्रे रसेल ने पूरी ताकत से छक्का लगाया जो वाउन्ड्री से काफी दूर जाकर गिरी.

शहबाज अहमद द्वारा फेंके जा रहे हैं 13 में ओवर की दूसरी गेंद पर बिना एक कदम भी चले क्रीज के अंदर ही घुटनों पर बैठकर आंद्रे रसेल ने छक्का लगा दिया. आंद्रे रसेल द्वारा लगाया गया यह छक्का साधारण छक्का नहीं था बल्कि ‘मॉन्स्टर’ छक्का था जो सीमा रेखा से काफी दूर जाकर गिरा. आंद्रे रसैल द्वारा लगाए गए इस अद्भुत छक्के को देखकर डगआउट में बैठे उसके साथी खिलाड़ी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक सके. वही आरसीबी के खेमे में दहशत का माहौल बन गया था.

आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसिस का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. आरसीबी के गेंदबाज कहर बनकर केकेआर के बल्लेबाजों पर टूट पड़ा और केकेआर के विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए. केकेआर की पूरी टीम 128 रनों पर सिमट गई. केकेआर ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए शिवम मावी की जगह टिम साउदी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. वहीं आरसीबी की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी.

https://twitter.com/srkian_abhijeet/status/1509187288806625281

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *