ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने टॉप 5 टी20 खिलाड़ी का चुनाव किया है। शेन वॉटसन ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ी और भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी का नाम शामिल हैं।
शेन वॉटसन ने अपने लिस्ट में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को रखा है।
वॉटसन ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए उसके बारे में कहा है कि, ‘इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 फार्मेट में जो किया है वह अकल्पनीय है। क्रिस गेल ने टी20 फार्मेट में 13000 से अधिक रन, 22 से ज्यादा शतक और लगभग 1000 छक्के अद्भुत।’
शेन वॉटसन ने दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बिस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को रखा है। शेन वॉटसन ने एबी डी विलियर्स के बारे में कहा है कि, ‘वो अलटिमेट बल्लेबाज हैं। वो गेंद को मैदान के किसी भी हिस्से में जहां चाहे वहां मार सकते हैं। टी20 के साथ क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एबी डी विलियर्स महान हैं।’
शेन वॉटसन ने अपने लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रखा है। शेन वॉटसन ने विराट कोहली के बारे में कहा है कि, ‘विराट अलटिमेट फिनिशर हैं। किंग कोहली कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह हमेशा से ही अच्छा करते आए हैं। कोहली की जब इच्छा होगी गेंद को मार सकते हैं।’
शेन वॉटसन ने अपने लिस्ट में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रखा है। शेन वॉटसन ने आंद्रे रसेल के बारे में कहा है कि, ‘रसेल टी20 के महान ऑलराउंडर हैं। टी-20 में उन्होंने 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। वो पारी के अंत में आते हैं और असंभव को संभव कर देते हैं।’
शेन वॉटसन ने पांचवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के तुफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को शामिल किया है। शेन वॉटसन ने वॉर्नर के बारे में कहा है कि, ‘वॉर्नर की तेज और स्पिन गेंदबाजों को खेलने की अद्भुत क्षमता उन्हें अलग बनाती है। टी20 क्रिकेट में उनकी औसत और स्ट्राइक रेट गजब की है।’