चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फ्रेंचाइजी आईपीएल के अगले तीन सीजन के लिए रिटेन कर सकती है। इसके साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करने का निर्णय लिया है। ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2021 का ट्राफी जिताने में महत्वपूर्ण योगदान था। बीसीसीआई के नियम के अनुसार सभी पुरानी 8 टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार आईपीएल 2022 भारत में खेला जाएगा, ऐसे में मोइऩ अली चेन्नई की स्लो और टर्निंग पिच पर महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकती हैं। एक खबर के अनुसार सीएसके इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइऩ अली से बातचीत कर रही है।
अगर मोइऩ अली सीएसके में नहीं रुकते हैं तो फ्रेंचाइजी उसके स्थान पर तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर सैम कुरेन को रिटेन कर सकती है, ऐसे में रिटेन किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी सैम कुरेन बनेंगे। अगले महीने आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है।
चेन्नई सुपर किंग्स के एक इवेंट के दौरान धोनी ने हाल में ही इशारा किया था कि आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे और अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेलंगे।
धोनी ने कहा था, “ मैंने हमेशा अपने क्रिकेट को प्लान किया है, मैंने अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अपने शहर रांची में खेला था, मुझे उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 मैच चेन्नई में होगा। यह मैच अगले साल या आने वाले पांच सालों में, हम वास्तव में नहीं जानते।”
आईपीएल 2021 में रैना को नॉकआउट मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। पहली बार सीएसके सुरेश रैना को रिटेन नहीं कर रही है।