WATCH : घायल होने के बाद सिराज की गेंद से खौफ खाए डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया टीम जो कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में असफल रही थी, दूसरे मुकाबले में शानदार लय में नजर आई। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहली बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने एक अच्छी शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

वॉर्नर को मोहम्मद सिराज की बाउंसर का शिकार होना पड़ा जिससे उनकी पारी के दौरान थोड़ा धीमा हो गया लेकिन उनकी बल्लेबाजी का खौफ भारतीय खिलाड़ियों के अंदर साफ-साफ नजर आया।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को डाली। उन्होंने बल्लेबाज को शॉर्टपिच गेंद फेंकी, जिसपर उन्होंने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया।

मगर गेंद तेजी से जाकर बल्ले के अंदरूनी भाग को छूकर वॉर्नर की कोहनी में लग जाती है। जिसके बाद वह तुरंत बल्ला फेंकते हुए दर्द में कराहते हुए नजर आते हैं।

इस दौरान वे इशारा करते हैं और फिजी को मैदान पर बुलाते हैं। उसके बाद उनकी जाँच की जाती है। जैसा कि आप देख सकते हैं, उनके हाथ ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी। अगली गेंद पर, जो कि इसी ओवर में थी, मोहम्मद सिराज ने वार्नर को गेंद डाली जिसके बाद बल्लेबाज डर कर डिफेंड करता है।

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1626444108956053506

इसके बाद वह मुस्कुराता हुआ नजर आता है। वह सिराज की गेंद से इतना डरता हुआ देख कोहली भी हंसते हुए नजर आते हैं। जैसा कि आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *