टाटा आईपीएल 2022 का 50 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 92 रनों की आक्रामक पारी खेली है. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.
इस मैच में डेविड वॉर्नर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ एक ऐसा अजीब सा चौका लगाया है. जो काफी अनोखा है अब इस चौके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इसे खूब शेयर कर रहे हैं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआत में बल्लेबाज जहां रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. वही डेविड वॉर्नर आसानी से चौके छक्के लगाकर रन बना रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स के 3 विकेट गिर जाने के बाद डेविड वार्नर और रोवमेन पॉवेल ने शानदार शतकीय साझेदारी की है. जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 208 रनों का लक्ष्य दिया है.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने एक अजीब सा चौका लगाया है. जिसे देखकर सभी दर्शक हैरान रह गए हैं. यह कारनामा दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान हुआ है. भुवनेश्वर कुमार ने इससे पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए थे. लेकिन अपने कोटे के अंतिम अंतिम ओवर में जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए तो डेविड वॉर्नर ने चालाकी दिखाते हुए पहली ही गेंद पर साइड चेंज करके दाएं ओर से बल्लेबाजी करते हुए शानदार चौका लगा दिया.
जब डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे तब भुवनेश्वर कुमार ने उसके बल्लेबाजी करने के तरीका को समझ कर वाईड यॉर्कर डाली थी लेकिन वॉर्नर ने भी उसकी गेंद को समझ लिया था और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अपने बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए गेंद को सीधा 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
इस मैच में डेविड वॉर्नर के अलावा रोवमेन पॉवेल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 67 रनों की आक्रामक पारी खेली है. पिछले साल तक डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. लेकिन रिश्ते में खटास आ जाने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद में मेगा ऑक्शन के पहले वॉर्नर को रिटर्न नहीं किया था. लेकिन इस मैच में डेविड वॉर्नर की आक्रामक पारी देखकर सनराइजर्स हैदराबाद को अपने फैसले पर जरूर अफसोस हो रहा होगा.