वीडियो : 157Kph की स्पीड से उमरान ने उगली आग, पॉवेल ने जड़ दिया बाउंड्री

आई पी एल 2022 के इस 50वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने फिर से एक बार अपनी रफ्तार का प्रदर्शन करते हुए सबको हैरान कर दिया। उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पॉवेल के सामने 157kph के स्पीड से गेंद डिलीवर किया। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज पावेल ने भी उमरान मलिक के इस तेज गेंद पर जवाब देते हुए एक बहुत ही शानदार चौका लगा दिया।

उमरान मलिक ने इस मैच में आईपीएल 2022 का सबसे तेज गेंद 157kph के स्पीड से बल्लेबाज पावेल के सामने डाली। दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने भी उमरान मलिक के इस आग उगलती गेंद पर अपना पावर दिखाते हुए खड़े-खड़े बहुत ही बेहतरीन शॉट खेल दिया जो कि सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर रुकी।

आपको बता दें कि भले ही उमरान मलिक की इतनी तेज गेंद पर पॉवेल ने शानदार चौका लगाया, लेकिन अब यह गेंद आई पी एल 2022 के सबसे तेज गेंदों में शामिल हो चुकी है। इससे पहले उमरान मलिक ने 154kph स्पीड से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी की थी। हालांकि दुर्भाग्यवश उस गेंद पर भी बल्लेबाज को चौका मिल गया था। आईपीएल का सबसे तेज गेंद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शॉन टेट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 157.71kph किए स्पीड से गेंद में की थी।

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले दो मुकाबलों में उमरान मलिक ने एक के बाद एक बहुत तेज गेंदबाजी की है, तो वहीं दूसरी तरफ इतने ज्यादा ही उनका आंकड़ा खराब होती चली गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उमरान मलिक ने अपने 4 ओवरों में 48 रन लुटाए है। तो वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उमरान मलिक ने अपने 4 ओवर में 52 रन लुटाए हैं। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि उमरान मलिक को आगे के मैचों में अपनी लाइन और लेंथ से ज्यादातर ध्यान देना चाहिए और अच्छी प्रदर्शन करने की कोशिश करना चाहिए।

https://twitter.com/AlieJeny/status/1522273564728389632

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *