वीडियो : विराट ने अंपायर को सुनाई खरी-खोटी, बोले-तू हट जा, मैं कर लेता हूं अंपायरिंग

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्ड अंपायर के बीच एक बार फिर नोकझोंक देखने को मिली। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर द्वारा लिये गये गलत फैसले के कारण विराट कोहली फिल्ड अंपायर से भिड़ गये और यहाँ तक कह डाला कि तू हट जा, मैं कर लेता हूं अंपायरिंग। लगता है क्रिकेट अंपायर और कोहली के बीच कभी अच्छा माहौल नहीं बन सकता है और ना ही दोनों के बीच दोस्ती हो सकती है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली हर बार अंपायर के गलत फैसलों का शिकार हो जाते हैं जिससे हमेशा निराश नजर आते हैं। एक बार फिर ऐसा ही गलत फैसला अंपायर द्वारा भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली अब पूरी तरह से परेशान नजर आ रहे हैं और लगातार गुस्सा कर रहे हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में कई बार डीआरएस लिया गया जो हर बार खिलाड़ियों के हक में आया हैं। जिसके बाद अंपायरों की कार्यशैली पर लगातार सवाल भी उठने लगे हैं। इसी बीच अंपायर के गलत निर्णय के खिलाफ क्रिकेट प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं मैच की कमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ी भी अंपायर के गलत निर्णय से नाराज हैं।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर ने बाय के रन को अपने अधिकार का उपयोग करते हुए बल्लेबाज के खाते में जोड़ दिया। इस गलत फैसले के बाद विराट कोहली को गुस्सा आ गया और अंपायर पर कप्तान ने तंज कसते हुये कहा- क्या करते हो तुम लोग, तुम फील्डिंग कर लो और मैं अंपायर बन जाता हूं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रशंसक जमकर ट्रोल कर रहे है।

इससे पहले भी इसी मैच में भारत की बल्लेबाजी के दौरान भी विराट को गुस्सा आ गया था और अंपायर को जमकर खरी-खोटी सुना दी थी। विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा को वीडियो में गेंद के बल्ले से पहले लगने के कोई सही सबूत नहीं मिले थे, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने विराट को LBW आउट दे दिया था।

जिसके बाद तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखते हुए विराट को आउट दे दिया, इससे विराट काफी ज्यादा निराश हुए थे। इससे पहले भी कई बार विराट अंपायर के गलत फैसले के खिलाफ अंपायर से मैदान में झगड़ा कर चुके हैं और इसकी शिकायत भी कर चुके हैं।

यहां देखिये वह वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *