टीम इंडिया में होेगे बड़े बदलाव? सीनियर्स पर गिर सकती है गाज

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार तरीके से टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है, लेकिन भारतीय टीम के बहुत ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा, ऐसे में उम्मीद है कि कोच राहुल द्रविड़ कई कड़े फैसले ले सकते हैं.

भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड पर 372 रन से शानदार जीत दर्ज की है. इसके बाद इसी महीने से भारत का दक्षिण अफ्रीकी दौरा शुरू होने वाला है, इससे पहले कई खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को संकेत दिया कि टीम मैनेजमेंट कुछ कड़े फैसले ले सकते है

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया. वहीं कप्तान को भी पहले मैच में आराम दिया गया था. राहुल द्रविड़ का कोच के रूप में यह पहला टेस्ट सीरीज था जिसमें मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक लगाया था. वहीं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर टीम में अपनी जगह बचाए रखने का दबाव है. ऐसे में द्रविड़ का संकेत काफी महत्व रखता है.

राहुल द्रविड़ ने जीत के बाद कहा, ‘युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हर कोई एक दूसरे के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारा चयन का सिरदर्द और बढ़ने वाला है. हमें कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं लेकिन जब तक हमारा साफ संवाद रहता है और हम खिलाड़ियों को समझाते हैं कि ऐसा क्यों हुआ तब तक कोई परेशानी नहीं है.’

इस टेस्ट मैच सीरीज में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं जयंत यादव ने भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि सीरीज एकतरफा लग रहा हो लेकिन पूरी सीरीज में हमने कड़ी मेहनत की.

कानपुर में हम आखिरी विकेट नहीं ले पाए. लेकिन जीत के करीब पहुंच गए थे. युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए हमें मजबूत टीम बनाने में काफी मदद मिलेगी, हमारे पास कई विकल्प मौजूद है.’ हमने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर आउट करने के बावजूद फालोऑन नहीं दिया क्योंकि हमारे पास काफी समय था और हम युवा बल्लेबाज को बल्लेबाजी का मौका देना चाहते थे.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *