वीडियो : अजीबोगरीब वजह से रुका खेल, भारतीय खिलाडी हुए हैरान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो मैंचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान ‘ऊपरी ताकत’ यानी स्पाइडर कैम की मेहरबानी से खेल में बाधा उत्पन्न हो गयी। इस मैच के दौरान स्पाइडर कैम नीचे अटक गया था जिसकी वजह से समय से पुर्व ही अंपायर को चाय ब्रेक लेना पड़ा।

स्पाइडर कैम को नीचे देखकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को स्पाइडर कैम के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली स्पाइडर कैम के पास गए उसे हल्का सा ठोकते हुए ऊपर जाने के लिए कहा।

इसके बाद भारतीय टीम के स्पिनर रवि अश्विन ने भी स्पाइडर कैम के साथ जमकर मस्ती की। वहीं अय्यर, सिराज और केएस भरत भी ऊपरी ताकत यानी स्पाइडर कैम के साथ जमकर मजे किए।

वहीं मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारत के लिए दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/Sunainagosh7/status/1467427663073533955

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *