भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले जोरदार झटका लगा है l पहले तो इस सीरीज को कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के कारण शेड्यूल चेंज करना पड़ा l जिसकी वजह से अब इस दौरे पर भारतीय टीम T20 मैच नहीं खेलेगी l
भारत को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है l अब यह खबर आ रही है कि दो भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए हैं l
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल और मयंक अग्रवाल चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे l
उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को फील्डिंग करते हुए देखा गया l बीसीसीआई ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मयंक अग्रवाल के दाहिने हाथ में चोट लग गई है, जिसकी वजह से वह भी इस टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाएंगे l
वही बात की जाए शुभ मान गिल की तो उनको फील्डिंग करते समय दाहिनी कोहनी में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से दूसरी पारी में वह ओपनिंग करने के लिए नहीं आ पाए थे l उनकी जगह पर चेतेश्वर पुजारा ने मंगाकर वालों के साथ ओपनिंग की थी l