सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में सोमवार हुए मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्नेवर ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अक्षय ने अपने स्पेल के सभी चार ओवर मेडन फेंके और एक भी रन नहीं देते हुए दो विकेट भी चटकाये।
इस मैच में अक्षय का इकोनॉमी रन रेट शून्य रहा, जो टी20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मणिपुर के बल्लेबाजों के पास उनके गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था।
विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के प्लेट ग्रुप मैच में मणिपुर के खिलाफ 20 ओवरों में कुल 222 रन बनायें, जिसमें जितेश शर्मा ने 71 और अपूर्व वानखेड़े ने 16 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम मात्र 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
विदर्भ की तरफ से आदित्य ठाकरे, अथर्वा तैडे और अक्षय कर्नेवर ने 2-2 विकेट हासिल किये। हालांकि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर ने 4 ओवर में 2 मेडन करते हुए 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे। इस मैच में वेंकटेश का इकॉनमी रन रेट 0.50 का रहा था।
तीन साल पहले बोर्ड प्रेसिडेंट की तरफ से खेलते हुए अक्षय कर्नेवार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी। अक्षय की गेंदबाजी को देखकर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चौंक गए थे और कहा कि यह एक लाजवाब हुनर था। मैंने इससे पहले इस प्रकार का क्रिकेट फील्ड में हुनर नहीं देखा था।