वेंकटेश अय्यर क्रिकेटर बनने से पहले CA थे. इसकी जानकारी शायद ही आप लोगों को होगी. वेंकटेश ने अपनी मां के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. आइए आज आपको हम वेंकटेश अय्यर के CA से क्रिकेटर बनने तक के सफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली है. उन्होंने 51 गेंदों पर 154 बनाएं हैं. अपनी पारी के दौरान वेंकटेश अय्यर ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए हैं.
वेंकटेश अय्यर क्रिकेटर बनने से पहले CA थे. लेकिन बाद में वेंकटेश में CA के ऊपर क्रिकेट खेलने को तरजीह दी. वेंकटेश अय्यर ने अपनी मां के कहने पर CA छोड़कर क्रिकेट के मैदान की ओर रुख किया.
आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर की प्रतिभा को पहचाना और अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. इस समय भी वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलते हैं.
वेंकटेश अय्यर आईपीएल के अलावा भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 19 जनवरी 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वेंकटेश अय्यर ने T20 डेब्यु भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 21 जनवरी 2021 को किया था.