वीडियो : गुस्से से बौखलाए चक्रवर्ती, 109Kph की स्पीड से डी कॉक को मारी बाउंसर

आई पी एल 2022 का 66 वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेली जा रही है। इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 211 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के बेहतरीन खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने अपने विस्फोटक पारी से सबको हैरान कर दिया है लेकिन इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के एक गेंदबाज ने क्विंटन डी कॉक को हैरानी में डाल दिया I

हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का यह गेंदबाज अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। और यह गेंदबाज अपनी टैलेंट के नाम पर बेहतरीन से बेहतरीन बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाने का दम रखता है। लेकिन आज के इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने लखनऊ के बेहतरीन बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को अपनी फिरकी में तो नहीं फसा सके लेकिन अपना बेहतरीन बाउंसर से उनको चौका दिया।

यह घटना लखनऊ सुपरजाइंट्स के पारी के दौरान 8वे ओवर की है। वरुण चक्रवर्ती ने अपने ओवर की तीसरी बॉल नो-बॉल डाली थी। इस नो-बॉल के दौरान क्विंटन डी कॉक को अगली गेंद फ्री हिट मिलने वाली थी। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती अपने आप पर बहुत गुस्सा दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपना गुस्सा कहीं ना कहीं बल्लेबाज पर ही उतार दिया।

नो बॉल के बाद वरुण चक्रवर्ती ने फ्री हिट के कारण बड़े शॉट से बचने के लिए गेंद को बहुत तेज रफ्तार में डालते हुए बाउंसर का प्रयोग किया I वरुण चक्रवर्ती ने यह गेंद 108.7kph की स्पीड से डाली। इस गेंद को देख कर बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर भी काफी हैरान हो गए I आपको बता दें कि इस गेंद पर क्विंटन डी कॉक पुल शॉट खेलकर रन बटोरना चाहते थे लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे और गेंद मिस हो गया, जिसके बाद गेंद को विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने पकड़ लिया I

आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने अपने इस ओवर में नो बॉल फेंकने के बावजूद भी सिर्फ 9 रन ही दिए और एक अच्छी ओवर निकाली, लेकिन इसके बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स का एक भी गेंदबाज लखनऊ सुपरजाइंट्स के सलामी जोड़ी को आउट नहीं कर सका I केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर अपनी टीम के लिए 210 रनों की साझेदारी की I इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाया, क्विंटन डी कॉक ने 140 रनों का शानदार पारी खेला।

https://twitter.com/Cricupdates2022/status/1526936157124145152

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *