वीडियो : केएल ने दिखाई कमाल क्लास, साउथी को जड़े 2 गगनचुंबी छक्के

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 66वां मैच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के सलामी बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी है.

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी है. ऐसी तूफानी शुरुआत शायद ही आईपीएल के इतिहास में किसी टीम ने किया हो. लखनऊ सुपरजाइंट्स के सलामी बल्लेबाजों ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 211 रनों का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया है इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों पर 140 रन और केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 68 रन बनाए हैं.

इस मैच में क्विंटन डिकॉक के साथ एलएसजी के कप्तान केएल राहुल भी शानदार लय में नजर आए. इस दौरान केएल राहुल ने केकेआर के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी के खिलाफ एक के बाद एक दो पावरफुल और स्टाइलिश छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का तो 91 मीटर दूर जाकर गिरा.

इस मैच में पूरी लय में नजर आ रहे केएल राहुल का सामना दसवें ओवर में टिम साउथी से हुआ. इस मैच में टिम साउथी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन केएल राहुल ने साउथी के खिलाफ बड़े शॉट लगाने का फैसला कर लिया. दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल स्ट्राइक पर आए और साउथी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया. इस ओवर की दूसरी गेंद टिम साउथी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी.

इस गेंद पर राहुल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का लगाया. हालांकि राहुल को पता था कि वह इससे बेहतर शॉट खेल सकते थे लेकिन अफसोस नहीं हुआ होगा क्योंकि 6 रन मिल गए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद टिम साउथी लगभग लेंथ पर ही डिलीवरी की थी. लेकिन राहुल ने कड़ा प्रहार करते हुए अपने कलाई का इस्तेमाल कर गेंद को बल्ले के बीच ले आया और फ्लिक शॉर्ट खेलते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर 91 मीटर लंबा छक्का लगा दिया. इस ओवर में केएल राहुल ने दो छक्कों की मदद से 15 रन लूट लिए.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *