रॉबिन उथप्पा ने किया खुलासा, बताया मुंबई इंडियंस ने बनाया था दबाव, नहीं करना चाहता था साइन

रॉबिन उथप्पा ने अपनी आपबीती सभी कोआर अश्विन के यूट्यूब चैनल परसुनाई है रॉबिन उथप्पा ने अपने कैरियर के सबसे खराब दौर के बारे में बताया है वही सीएसके के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने मुंबई इंडियंस को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है
आईपीएल 2009 के दौरान रोबिन उथप्पा अपने करियर खराब दौर से गुजर रहे थे उस समय उत्तप्पा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे और अगले सीजन के लिए उथप्पा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ट्रांसफर कर दिया गया था l

रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया है कि वाह आरसीबी में जाना नहीं चाहते थे लेकिन उन पर ट्रांसफर पेपर पर साइन करने के लिए मुंबई इंडियंस द्वारा दबाव बनाया गया था l अश्विन के यूट्यूब चैनल पर रॉबिन उथप्पा ने कहा ‘मैं ट्रांसफर पेपर पर साइन करने के लिए तैयार नहीं था। मुंबई इंडियंस के किसी व्यक्ति ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने ट्रांसफर पेपर्स पर हस्ताक्षर नहीं किए, तो मुझे मुंबई इंडियंस की प्लेइंग एलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।’

रॉबिन ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि मैं आरसीबी के बेहतरीन दौर में खेला हूं. वह आईपीएल का एक ऐसा दौर जिसमें हर कोई खुद को साबित करने की कोशिश में लगा था. मैं आईपीएल में ट्रांसफर होने वाले शुरुआती लोगों में से एक था. मेरे लिए यह बेहद मुश्किल था क्योंकि उस समय मुंबई इंडियंस के साथ मेरी वफादारी पूरी तरह से तय हो गई थी. यह आईपीएल के शुरु होने से एक महीने पहले हुआ था और मैंने ट्रांसफर पेपर पर साइन करने से इनकार कर दिया था.’

रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ में उस समय तनाव के दौर से गुजर रहा था. आरसीबी के साथ अपने पहले सीजन के दौरान मैं पूरी तरह से तनाव में था. मैंने उस सीजन में एक भी मैच के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. एकमात्र मैच जिसमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया वो तब था जब मुझे ड्रॉप कर दिया गया था और बाद में फिर से टीम में चुना गया था.’

आईपीएल 2009 के दौरान आरसीबी के लिए 15 मैच खेले थे. जिसमें मात्र 175 रन बनाए थे. रॉबिन उथप्पा का आईपीएल में सबसे शानदार सफर तब रहा जब वो गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर टीम से जुड़े थे. उथप्पा ने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *