वीडियो : दर्द से कराहते नजर आए मयंक, उमरान ने पसलियों पर मारी पहली गेंद

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच टाटा आईपीएल का 70वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 158 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स को दिया था. पंजाब किंग्स ने 15.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है I

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. इस मैच दौरान मयंक अग्रवाल के साथ एक बड़ी दुर्घटना घट गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे अपने आप को सरेंडर कर दिया है.

इसी बीच पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए. उस समय हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का सामना मयंक अग्रवाल से हुआ. उमरान मलिक ने मयंक अग्रवाल का स्वागत अपने तेजतर्रार गेंदों के साथ किया. जो सीधा मयंक अग्रवाल के पसलियों में जाकर लगा. इसके बाद मयंक अग्रवाल दर्द से छटपटाते हुए नजर आए. उमरान मलिक पंजाब किंग्स की पारी के सातवें ओवर के दौरान अपना पहला ओवर करने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उमरान मलिक ने शाहरुख खान को आउट कर पहली सफलता हासिल की.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल का स्वागत अपनी आग उगलती गेंदों से किया. इस सीजन में उमरान मलिक ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और इस मैच में भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे. उमरान मलिक ने काफी तेज गति से मयंक अग्रवाल के सामने शॉर्ट बॉल डाली. जिसे खेलने में मयंक अग्रवाल नाकाम रहे और गेंद सीधा पसलियों में जाकर लगी. मयंक अग्रवाल ने 1 रन तो पूरा कर लिया लेकिन इसके बाद दर्द से कराहते हुए नजर आए. इसके बाद टीम के फिजियो मैदान पर आए और थोड़ी ट्रीटमेंट लेने के बाद मयंक अग्रवाल फिर से बल्लेबाजी करने लगे. लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना सके और 4 गेंदों पर 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए.

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए हैं. वही पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएं. उन्होंने 22 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 49 रनों की पारी खेली है.

https://twitter.com/jemi_forlife/status/1528416124668620800

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *