सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच टाटा आईपीएल का 70वां मैच रविवार 23 मई को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में 158 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स को दिया था. जिसे पंजाब किंग्स ने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स को सुखद अनुभूति जरूर हुई होगी. लेकिन इस जीत के बाद भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.
पंजाब किंग्स के इस जीत के हीरो एक बार फिर उनके खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन रहे. उन्होंने इस मैच में नाबाद रहते हुए 22 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 49 रनों की तूफानी पारी खेली है. लिविंगस्टोन इस पारी के दौरान हैदराबाद के गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को रिमांड पर लेते हुए उनके एक ओवर में 23 रन लूटकर मैच का अंत किया.
इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने इस आखरी ओवर में दो चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए. जिसमें से एक छक्का तो 97 मीटर दूर जाकर गिरा. जिसे देखकर प्रशंसक भी स्तब्ध रह गए. आपको मालूम हो कि इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम ही दर्ज है. उन्होंने सबसे लंबा छक्का 117 मीटर का लगाया था. जिसे देखकर प्रशंसक भी हक्का-बक्का रह गए थे. इस पूरे सीजन में लियाम लिविंगस्टोन लंबे लंबे छक्के लगाकर प्रशंसक का भरपूर मनोरंजन किया है.
लियाम लिविंगस्टोन को इस बात का अफसोस जरूर होगा कि उनके इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. अब प्रशंसकों को लियाम लिविंगस्टोन की आतिशबाजी देखने के लिए अगले आईपीएल सीजन का इंतजार करना पड़ेगा. अब यह देखना अगले सीजन में काफी दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स हर बार की तरह यही कहानी लिखेगी या उसकी तकदीर भी बदलेगी.