चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दिया है l साथ ही चयनकर्ता ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम की भी घोषणा कर दिया है l इंडिया-ए टीम में एक ऐसे घातक गेंदबाज को जगह दी गई है l जिसके पिता फलों का कारोबार करते थे l यह गेंदबाज आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेकने वाले गेंदबाज बन गये हैं l
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पिता फलों का कारोबार करते है l उसका परिवार बहुत ही साधारण हैं l उनके पिता ने दिन रात एक करके इस काबिल बनाया कि उमरान भारतीय टीम के लिए खेल सकें l चयनकर्ता ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में उमरान को चुना है l
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मलिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद फेंकी थी l जो 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेकी थी l आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से उमरान ने डेब्यू किया और 3 मैच खेले l उमरान की गेंद आईपीएल में बड़े से बड़ा बल्लेबाज खेल नहीं पाये l क्रिकेट एक्सपर्ट भी उमरान की गेंदबाजी देख कर दंग रह गए l
21 साल के उमरान मलिक के पास 1 लिस्ट-ए और 8 टी20 मैच खेलने का अनुभव है l उसने अभी तक एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है l अगर उमरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो अगले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है l
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ‘ए’ टीम इस तरह है-
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला.