पाक के पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा, कोहली जल्द ले सकते हैं टी20 क्रिकेट से सन्यास

टी20 विश्व कप 2021 भारतीय टीम के लिए सपना बनकर रह गई है l ‘विराट सेना’ सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही l इसके बाद विराट की काफी आलोचना हो रही है l ‘किंग कोहली’ ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है l

कई दिग्गज क्रिकेटर भी कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का समय सही नहीं मान रहे हैं l पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने इस संदर्भ में बड़ा बयान दिया है l

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने कहा है कि, ‘विराट कोहली जल्दी ही टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे l कोहली आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते रहेंगे l मुझे लगता है कि उन्होंने अपने इस फार्मेट को लेकर जितनी करना था कर लिया है.’

उनकी कप्तानी में ही भारत को टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी l कोहली टी20 विश्व कप में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए थे l

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दावा किया है कि भारतीय टीम में दो गुट हो गया है l उन्होंने कहा, ‘जब एक कामयाब कप्तान कहता है कि वह कैप्टनसी छोड़ना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में दो गुट नजर आते हैं मुंबई और दिल्ली गुट.’ विराट कोहली के टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है l

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का घोषणा कर दिया गया है l इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है l रोहित शर्मा को इस टीम नया कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है l

भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम इस तरह है-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *