आईपीएल 2021 का दूसरा फेज आज से शुरू होने जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला CSK और MI के बिच है। RCB के कप्तान विराट कोहली ने अपने टीम के दो नए खिलाड़ियों को लेकर बड़ी रियेक्सन दी है। विराट कोहली ने कहा की ये दो खिलाड़ी वनिंदू हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा टीम के लिए बहुत ही अच्छा है। इन दोनों को RCB के टीम में आना बहुत जरुरी है।
विराट कोहली ने बताया की एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन पहले फेज में हमारे साथ थे, लेकिन दूसरे फेज में उन्होंने टीम में नहीं शामिल होने का फैसला किया है, जिसके कारन एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन के जगह पर विराट कोहली ने वनिंदू हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को खेलने का फैसला किया है। वनिंदू हसरंगा एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं।
वनिंदू हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने श्रीलंका के लिए काफी क्रिकेट खेले है, इसलिए उन्हें काफी अनुभव है की किश पिच पर कैसे खेलना है। इन दोनों खिलाड़ियों के आने से RCB की टीम और मजबूत हो गयी है। अपने टीम के लिए ये दोनों अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
आरसीबी ने आईपीएल के दूसरे फेज के लिए श्रीलंका के दो नए खिलाड़ियों वनिंदू हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा टीम में जगह दिया है। सिंगापुर के टिम डेविड को भी अपने टीम में शामिल किया है। एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।