क्रिकेट में हार जीत हमेशा लगी रहती है। मगर कुछ हार ऐसे होते हैं जो शायद कोई भी टीम नहीं देखना चाहेगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही पांच मैच जिनमें हार का अंतर सबसे ज्यादा रनों का था।
5) भारत बनाम बरमूडा
2007 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का मैच बरमूडा के खिलाफ 19 मार्च को खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 413 रन टांग दिए। यह भारत का 50 ओवर क्रिकेट में अब तक का सबसे उच्चतम स्कोर भी है। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बरमूडा की टीम 156 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने इस मैच को 257 रनों के बड़े अंतर से जीता था। यह मैच वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था।
4) दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
11 जनवरी 2012 को खेले गए वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 301 रन बना दिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पूरी श्रीलंकाई टीम 43 रनों पर ही ढेर हो गई। पर्ल में खेले इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 258 रनों के विशालकाय अंतर से जीता था।
3) दक्षिण अफ्रीका बनाम ज़िंबाब्वे
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 399 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। 400 रनों का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने 22 अक्टूबर 2010 को बेनोनी में खेले गए इस मैच को 272 रनों के अंतर से जीता था।
2) ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
2015 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान 4 मार्च को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 417 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। पर्थ की उछाल लेती पिच पर अफगानी बल्लेबाज टिक नहीं सके और उनकी पूरी टीम मात्र 142 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 275 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
1) न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड
1 जुलाई 2008 को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बना डाले। 403 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आयरलैंड की पूरी टीम मात्र 112 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने यह मैच 290 रनों के विशालकाय अंतर से जीत लिया।