टाटा आईपीएल 2022 का 40वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. इस आईपीएल सीजन में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद टॉस हारी है और इस सीजन में पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेल रही है.
गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ओवर की गेंदबाजी करने के लिए आए. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया लेकिन दूसरी गेंद ने इतना स्वींग किया कि वाइड हो गई और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा गेंद को रोकने के लिए डाइव लगा दिए लेकिन गेंद के पास साहा नहीं पहुंच पाए और गेंद 4 रनों के लिए चली गई. इस तरह बिना कोई मेहनत किए हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन मिल गए.
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ओवर में वरदान साबित हुई है. लेकिन शमी ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. दरअसल शमी की गेंद स्लो थी और केन विलियमसन गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद टर्न लेते हुए बल्ला और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा विकेट से जा लगी. केन विलियमसन ने 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन बनाए थे.
कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन चले गए. हालांकि मैदानी अंपायर ने राहुल त्रिपाठी को नॉट आउट करार दिया. जिसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने डीआरएस की मांग कर दी और कप्तान का निर्णय सही साबित हुआ. रिव्यु में देखा गया कि गेंद बल्ला से नहीं पैड से टकराई है.
इसके बाद मैदानी अंपायर ने अपना फैसला बदलते हुए राहुल त्रिपाठी को आउट करार दिया. इस ओवर की गेंदबाजी भी मोहम्मद शमी ही कर रहे थे. मोहम्मद शमी ने अपने 3 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं. पावर प्ले की समाप्ति के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है.