टाटा आईपीएल 2022 का 40वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं.
इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से पांच मुकाबले में जीत कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज लौकी फर्गुसन गेंदबाजी करने के लिए आए हुए थे. लौकी फर्गुसन ने पहले ही गेंद धीमी डाली इस गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मार्को जानसेन ने लॉग अॉन पर शानदार छक्का लगा दिया. इसके बाद शशांक सिंह ने ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर शानदार हैट्रिक छक्का लगाया है.
इस ओवर की चौथी गेंद लौकी फर्गुसन ने छोटी गेंद आउटसाइड पर डाली जिस पर शशांक सिंह ने डीप मिडविकेट पर शानदार छक्का लगा दिया. इसके बाद इस ओवर की पांचवी गेंद लौकी फर्गुसन ने लो फुलटास डाली जिस पर शशांक सिंह ने फिर से फाइन लेग पर शानदार छक्का लगा दिया. लौकी फर्गुसन काफी दबाव में आ गए थे. इसके बाद आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह ने शानदार छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया. इस सीजन में पिछले चार मैचों में शशांक सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
इस मैच में शशांक सिंह ने 441.67 की स्ट्राइक रेट से छह गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 25 रन बनाए हैं. इसके साथ ही लौकी फर्गुसन ने अंतिम ओवर में 25 रन दिए हैं. इस सीजन में गुजरात टाइटंस में 7 मुकाबले खेले हैं इसमें से छह मुकाबलों में जीत कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर विराजमान है. इस मैच के समाप्ति के बाद यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अंक तालिका में फेरबदल होता है या नहीं.