वीडियो : त्रिपाठी के कहर से नहीं बचे बुमराह, 3 गेंदों पर लगातार लूटाए चौके छक्के

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 65वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अच्छी शुरुआत दी है. इस मैच में 18 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

इस मैच में राहुल त्रिपाठी काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा और बुमराह के खिलाफ एक नहीं दो नहीं तीन शानदार शॉट जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में अपने कोटे का पहला ओवर लेकर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए उतरे थे. उस समय राहुल त्रिपाठी काफी अटैकिंग मूड में खेल रहे थे.

इसी को ध्यान में रखकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंपी थी. इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले 3 गेंदों पर मात्र 1 रन दिए लेकिन इसके बाद के 3 गेंदों पर राहुल त्रिपाठी की ऐसी लाठी चली की बुमराह एक छक्का और दो चौके दे बैठे.

इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने तीसरी गेंद 139.8kph की रफ्तार से बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली थी. इस गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने शानदार पूल शॉट खेलते हुए डीप मिडविकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया. इसकी अगले गेंद जसप्रीत बुमराह ने धीमी ऑफ कटर डाली थी. लेकिन राहुल त्रिपाठी बुमराह की जाल में कहां फंसने वाले थे. उसने गेंद को दिशा दिखाते हुए शॉर्ट थर्ड मैन की ओर से 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया.

जसप्रीत बुमराह के 2 गेंदों पर राहुल त्रिपाठी 10 रन बना चुके थे. जसप्रीत बुमराह ने सोचा कि ऑफ कटर से अब काम चलने वाला नहीं है. इसलिए गति में बदलाव करते हुए इस ओवर की आखिरी गेंद जसप्रीत बुमराह ने 144kph रफ्तार से यार्कर डाली ताकि राहुल त्रिपाठी को आउट कर सके. लेकिन राहुल त्रिपाठी ने बुमराह के मंसूबे पर पानी फेरते हुए इस गेंद को भी कवर्स की ओर से 4 रनों के लिए भेज दिया. इस तरह जसप्रीत बुमराह की 3 गेंदों पर राहुल त्रिपाठी ने 14 रन ठोक डाले.

इस सीजन में मुंबई इंडियंस पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अगर यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. सनराइजर्स हैदराबाद को टॉप 4 में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है. मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की इस मैच में करो या मरो बाली जंग में राहुल त्रिपाठी की पारी इस टूर्नामेंट में टीम का भविष्य है करने वाली है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 194 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया है. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने लक्ष्य की रक्षा कर पाती है या नहीं.

यहां देखिये पूरी वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *