वीडियो : धरी रह गई टॉम लैथम की चालाकी, अक्षर पटेल और भरत ने मिलकर फंसाया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और एक के बाद एक लगातार उसकी टीम को झटका लगता रहा। न्यूजीलैंड को आज सबसे बड़ा झटका टॉम लैथम के रूप में लगा।

95 रन पर खेल रहे टॉम लैथम अक्षर पटेल का शिकार बने। टॉम लैथम बड़ी समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे थे। 103वें ओवर की पहली गेंद पर लैथम ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की, और यहीं पर गलती कर बैठे। अक्षर पटेल की सीधी गेंद को खेलने में वह पूरी तरह से नाकाम रहे।

विकेट कीपिंग कर रहे केएस भरत ने बिना गलती किये गिल्लियां बिखेर दीं। टॉम लैथम के पास जब तक क्रीज में वापस आते तब तक भरत ने अपना काम कर दिया। अक्षर पटेल ने टॉम लैथम के रुप में भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इससे पहले उन्होंने रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स को भी आउट किया था।

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/RISHItweets123/status/1464503043299233792

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *