भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और एक के बाद एक लगातार न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगता रहा। वहीं मैच के दौरान एक मजेदार घटना हुआ। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों में रवींद्र नाम के खिलाड़ी खेल रहे हैं। नामों के इस उलटफेर में अजब संयोग बन गया।
न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तब कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करने के लिए भेजा। पारी के 111वें ओवर में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंद डाली। गेंद बैट और पैड के बीच में स्पिन होकर सीधा स्टम्प में जा लगी।
इसी के साथ गेंदबाज रवींद्र ने बल्लेबाज रवींद्र का विकेट ले लिया। बताते चले कि रचिन रवींद्र के नाम के पीछे भारत से सम्बन्ध हैं। रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे इसके कारण रचिन के पिता ने उन दोनों क्रिकेटर के नाम को मिला दिया और अपने बेटे का नाम रचिन रख दिया।
यहां देखिये वह वीडियो :