रोहित शर्मा के कप्तानी में खेलेगा ये खिलाडी, विराट कोहली नहीं देते थे टीम में मौका

भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम का कप्तान बनते ही कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी की उम्मीद जगी है. दूसरे कप्तान की तरह रोहित शर्मा भी अपने मनपसंद खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहेंगे. इसमें कुछ खास खिलाड़ी भी होंगे. वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिसे रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद टीम में वापसी की उम्मीद जरूर जगी होगी.

रोहित शर्मा के कप्तान बनने से भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज, रोहित के खास मित्र और लंबे समय से एक साथ भारतीय टीम की ओपनिंग करने वाले शिखर धवन को टीम में वापसी की एक उम्मीद जरुर जगी होगी.

पहले शिखर धवन तकरीबन हर मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे लेकिन बाद में कोहली ने धवन के जगह पर केएल राहुल को मौका देने लगे. वैसे केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में भी कमाल की बल्लबेाजी करते हैं और साथ ही टी20 में एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हो या टी20 वर्ल्ड कप या फिर न्यूजीलैंड सीरीज सभी मैचों में रोहित और राहुल दोनों बल्लेबाज अच्छी तालमेल से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज एक दूसरे के खेल को समझते भी हैं. जैसा कि कुछ महीनों पहले तक ऐसा ही तालमेल कर रोहित और धवन भी शानदार प्रदर्शन करते थे, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए धवन की टीम में वापसी असंभव लग रही है.

शिखर धवन ने हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहतरीन बल्लेबाजी की है, इसके बाबजुद इस विस्फोटक बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2021 में मौका नहीं दिया गया. चयनकर्ता के अनुसार धवन भारतीय टीम का अहम हिस्सा है फिर न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ टीम में न होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.

रोहित के कप्तान बनने के बाद यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रोहित अपने पुराने साथी को फिर से टीम में लाते हैं या नहीं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन ने आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 587 रन बनाए हैं, धवन ने हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए हैं. धवन इस समय बहुत ही घातक फॉर्म में हैं. इसके बाबजुद धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *