भारतीय क्रिकेट बोर्ड और चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान नियुक्त कर दिया है। अब भारतीय वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं है। अगर हम यह लिखते कि विराट कोहली ने खुद वनडे की कप्तानी छोड़ी है तो यह पढ़ने में अच्छा लगता और हमें खुशी भी होती लेकिन परिस्थितियों को देखकर ऐसा लगता है कि विराट कोहली को जबरदस्ती वनडे की कप्तानी से हटाया गया है।
बता दें कि विराट कोहली भारतीय वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में तकरीबन 70.43% मैच जीते हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 95 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं 27 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 के चैंपियस ट्रॉफी का फाइनल और 2019 के विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला था। बाबजुद कोहली को जबरन हटा दिया गया।
खबरों के मुताबिक विराट कोहली भारतीय वनडे टीम का कप्तान बने रहना चाहते थे। लेकिन बोर्ड को यह मंजूर नहीं था।
कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा को टी20 का भी कप्तान बनाया गया था। उसी समय से विराट की जगह रोहित को वनडे कप्तान बनाए जाने की अटकलें लग रही थीं।
लेकिन इसमें आश्चर्यजनक बात यह थी कि रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाये जाने के पहले विराट कोहली ने खुद सार्वजनिक रुप से अपने टी-20 कप्तानी के छोड़ने के फैसले के बारे में सबको बताया था, लेकिन वनडे टीम की कप्तानी के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं बताया।
खबरों के मुताबिक बोर्ड ने कोहली को स्वेच्छा से पद छोड़ने का विकल्प दिया था। बीसीसीआई ने विराट कोहली को 48 घंटे का समय दिया था और कहा था कि वो खुद घोषणा करे कि वह कप्तानी छोड़ रहे हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद बोर्ड और चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति के पैनल ने मजबूरी में एकतरफा निर्णय लेते हुए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान नियुक्त कर दिया।
इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ट्विटर पर #shameonBCCI ट्रेंड कर रहा है। क्रिकेट प्रशंसक विराट के साथ हुए इस व्यवहार को लेकर बोर्ड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ना शुक्रिया ना सम्मान, केवल अपमान किया है बीसीसीआई ने विराट कोहली का।’ ट्विटर पर कई यूजर कमेंट के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।