आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा

आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है l इसमें पूरी दुनिया के सभी मशहूर खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता हैं l आईपीएल 2022 में लोगों को 8 टीम के बदले 10 टीम खेलते हुए नजर आयेगी l दो नई टीमों के जुड़ने से मेगा ऑक्शन होना है l

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 खत्म होने के बाद अब आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है l टी20 वर्ल्ड कप में जिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है उन खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी, और उन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं l

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने शानदार बल्लेबाजी से टी20 विश्व कप में तूफान मचा दिया हैं l ओपनिंग करते हुए कुछ ही ओवरों में वो मैच का रुख बदल देने में माहिर हैं l बटलर ने टी20 विश्व कप 2021 में अभी तक 240 रन बनाए हैं l जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 67 गेंदों में तूफानी शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 गेंदों पर 71 रन बनाए हैं l ऐसे में इस खिलाड़ी को लेकर अच्छी खासी बोली लग सकती है l

मेगा ऑक्शन में सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में लेना चाहेगी l टी20 विश्व कप में नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेल कर अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं l राहुल जब अपनी फॉर्म में रहते हैं तो किसी भी गेंदबाज को तारे दिखा सकते हैं l राहुल बल्लेबाजी के साथ कप्तानी भी अच्छी कर सकते हैं l सुत्रों के अनुसार किंग्स एलेवन पंजाब केएल राहुल को ड्रॉप कर सकता है l ऐसे में सभी टीमों की निगाह केएल राहुल पर होगी l राहुल किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं l

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के रॉसी वान डर डुसेन को लेकर बिडिंग वॉर छिड़ सकता है l साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस में नहीं पहुंच पाया हो, लेकिन डुसेन ने अपने बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है l डुसेन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नींद हराम कर दिया है l इन्होने आईपीएल में अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है l

टी20 क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है l उन्होंने अभी तक टी20 टूर्नामेंट में 140 मैच खेले हैं, जिसमें तीन शानदार शतक के साथ 4129 रन बनाए हैं l इस धाकड़ बल्लेबाज को सभी आईपीएल टीमें खरीदने के लिए लम्बी बोली लगा सकती है l खासकर लखनऊ और अहमदाबाद उनको अपने टीम में शामिल करना चाहेंगी, क्योंकि उन्हें ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो उन्हें तेज शुरुआत दिला कर मैच का रुख पलट सके l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *