इस दो खिलाड़ियों को नहीं चुनने के लिए चयनकर्ताओं पर भड़के हरभजन सिंह

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी बात बेबाक तरीके से पूरी दुनिया के सामने रखते हैं l भारतीय टीम के चयनकर्ता ने कल रात ही 17 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का घोषणा कर दिया है l दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, जो भविष्य में भारत के लिए खेल सकते हैं l

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में भारत को 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने हैं l दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ता ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, इसी टीम के अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारत की मुख्य टीम में चुना जाएगा l

चयनकर्ता ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करने वाले सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को न तो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया और न ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी l भारतीय टीम में एक होनहार खिलाड़ी को मौका नहीं देने पर हरभजन सिंह इस तरह नाराज है गए कि उन्होंने चयनकर्ता को शर्म करने की नसीहत दे डाली l

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2018-19 का रणजी सीजन 854 रन और 2019-20 में 809 रन और टीम को चैम्पियन भी बनाया l इस साल भी शानदार फॉर्म में है, फिर भी भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया l क्या चयनकर्ता जैक्सन को बता सकते हैं कि रन बनाने के अलावा वो और क्या करें कि उसे भारत की ओर से खेलने का मौका मिले l

शेल्डन जैक्सन सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के पिछले 3 मैचों में उन्होंने 62, 70 और 79 रनों की पारी खेली है l जिसमें 2 बार नाबाद लौटे हैं l इसके अलावा जैक्सन ने 50 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5634 रन, और लिस्ट-ए के 60 मैचों में 2096 रन बनाए हैं l वहीं, 64 टी20 में 121 के स्ट्राइक रेट से 1461 रन बनाए हैं l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *