भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी है l टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है l भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है l
ऐसे में यह सीरीज भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि भारतीय टीम यह सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है l हालांकि टीम इंडिया को ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी खल सकती है l जो चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं l
हालांकि एस टेस्ट सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरीअंट ओमी क्रोन काफी तेजी से फैल रहा है l जिसके वजह से दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने काफी कड़े कदम उठाए हैं l
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनकी घरेलू प्रतियोगिता को कोरोनावायरस की वजह से स्थगित करने का फैसला लिया है l यह प्रतियोगिता को ठीक पहले टेस्ट मैच के 1 सप्ताह पहले स्थगित किया गया है l
अब ऐसे में अगर कोरोनावायरस और तेजी से फैलता है तो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड आने वाली टेस्ट सीरीज को भी रद्द कर सकती है l भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है l