भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है l उनकी टीम इंडिया में वापसी अब लगभग असंभव से लग रही है l पांड्या को T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था l
भारतीय टीम को अगले साल 6 से 20 फरवरी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज अपने घर पर खेलनी है l इसके बाद श्रीलंका की टीम 25 फरवरी से 18 मार्च तक दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी l
हार्दिक पांड्या का इन दोनों सीरीज में खेलना लगभग असंभव सा है, क्योंकि बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि अगर पांड्या को टीम में वापसी करनी है तो एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करना होगा और फिर उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगाl
अब हार्दिक पांड्या को हर हाल में पहले एनसीए के एक्सपर्ट के निगरानी में रिपोर्ट करना होगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया में उनकी वापसी संभव हो पाएगी l तब तक के लिए भारतीय टीम में उनकी वापसी के सारे दरवाजे बंद है l
आपको बता दें कि खराब फॉर्म के कारण है मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या को रिटेंशन में रिलीज कर दिया था l जिसके बाद पांड्या मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे l हालांकि सारी फ्रेंचाइजी उनके प्रदर्शन के आधार पर ही उनको खरीदने का प्रयास करेगी l