टी20 विश्व कप के 33 में मुकाबला में बुधवार को अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया l इस मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 211 रनों का लक्ष्य दिया l अफगानिस्तान में ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन हीं बना पाई l
भारतीय टीम ने 66 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की इसके साथ हैं l भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है l अफगानिस्तान से शानदार जीत के बाद भारत का रन रेट बेहतर हो गया है l पहले रन रेट माइनस में था जो अब प्लस 0.073 हो गया है।
हालांकि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का रन रेट अभी भी भारत से बेहतर है भारत तीन मैचों में एक मैच जीत कर 2 पॉइंट पर है न्यूजीलैंड तीन मैचों में दो मैच जीत कर 4 पॉइंट पर है और नेट रन रेट भी प्लस 0.816 है।
वहीं अफगानिस्तान चार मैचों में दो मैच जीत कर 4 पॉइंट पर है और नेट रन रेट पहले से घटकर प्लस 1.481 हो गया है। इस हार से अफगानिस्तान को नुकसान हुआ है।
अब 7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भारतीय टीम की नजर टिकी हुई है l अगर इस मैच में न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाती है, तो न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा l
वहीं भारतीय टीम को 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ मैच खेलना है l अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान की ही तरह स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हरा देती है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है l
दोनों मैचों में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो दूसरी टीम को 50% से भी कम स्कोर पर आउट करना होगा l अगर भारत पहले गेंदबाजी करती है तो दूसरी टीम को कम स्कोर पर आउट करना होगा l साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गवाएं बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
भारतीय टीम दोनों मुकाबला बड़े अंतर से जीत जाती है तो भारत और अफगानिस्तान दोनों का 6 पॉइंट हो जाएगा l और रन रेट के आधार पर दोनों में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।