कल भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का बेहद महत्वपूर्ण मैच खेला गया l जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की l यह मैच टीम इंडिया के लिए जीतना बेहद जरूरी था l इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है l
उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या आए l उन्होंने भी काफी तेज तर्रार पारी खेली और अंतिम ओवरों में जमके रन बनाए l जिसकी वजह से टीम इंडिया 200 के पार पहुंच सकी l
इस मैच में भारतीय स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक शानदार कैच का प्रयास करके सबको अचंभित कर दिया l एक समय ऐसा लग रहा था कि रविंद्र जडेजा ने एक शानदार कैच पकड़ा है, जिसे फील्ड अंपायर ने भी सही कैसे मान लिया था l
हालांकि बाद में थर्ड अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया l जिसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर बहुत भड़क गए थे, और उन्होंने आईसीसी को नियम बदलने तक की मांग कर दी थी l
गंभीर ने कहा, “पहली नजर में तो यह कैच सही है, लेकिन आप किसी भी ऐसे कैच को क्लोज अप से देखोगे तो ऐसा लगेगा कि गेंद जो है जमीन को टच कर रही है l लेकिन मेरे हिसाब से यह पूरी तरह से कैसे आउट था और इस तरह के कैच का बेनिफिट फील्डर को ही मिलना चाहिए l आईसीसी को इस पर ध्यान देकर नियमों में बदलाव करना चाहिए” l
यहां पर देखिए वह वीडियो :