आईपीएल जब से शुरू हुआ है तब से भारतीय टीम में जगह बनाना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन सूर्यकुमार यादव की कहानी औरों खिलाड़ियों से बहुत अलग है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बहुत प्रयास किए और बहुत सारा रन बनाएं फिर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
जबकि बहुत कोशिशों के बाद सूर्यकुमार यादव की कड़ी मेहनत कामयाबी तक पहुंचाई और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल गया। सिर्फ आईपीएल में ही नहीं, सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ बहुत रन बनाते हैं और ये हर किसी की समझ से बाहर है। उन्हें भारतीय जर्सी क्यों नहीं मिल रही थी। ये वो समय था जो सूर्यकमार और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा था।
ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के एक एपिसोड में, सूर्यकुमार यादव ने खुद बयान देते हुए बताया कि कैसे उनका कैरियर आगे नहीं बढ़ रहा था, तो उनकी पत्नी ने उन्हें एक सवाल कर दिया और उस सवाल ने ही उन्हें इंडिया कैप के करीब लाने में मदद की।
सूर्यकुमार यादव ने गौरव कपूर के साथ कुछ बातचीत के दौरान बताया कि, “मैं 2010 से अपनी पत्नी को डेट कर रहा था और हमने 2016 में शादी कर ली। वो जानती थी कि मैं घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल भी खेलता हूं। लेकिन शादी के बाद एक दिन उसने महसूस किया और मुझसे पूछा, “ये सब ठीक है, तुम्हारा कैरियर आगे क्यों नहीं बढ़ रहा है।
सूर्य कुमार ने आगे बोलते हुए कहा कि, “मेरे बैचमेट जिनके साथ मैं अंडर -23 एशिया कप में खेला था – अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, वो सभी 2015-16 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले और आगे बढ़ गए। इसलिए हमने बात करनी शुरू कर दी कि मैंने पिछले 3-4 सालों में क्या किया है, हम इससे आगे बेहतर क्यों नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद फिर हमने एक न्युट्रिशनिस्ट और एक बल्लेबाजी कोच से बात करना शुरू किया, उन्होंने मुझे हर विभाग में बहुत प्रयास करने के लिए बोला।