गरीबी में बीता बचपन, पिता ने मां को सड़क पर छोड़ा, आज है इतने करोड़ का मालिक

वेस्टइंडीज के सीमित ओवर के कप्तान 34 वर्षीय कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा किया है. इस समय कीरोन पोलार्ड का स्टारडम किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है और वो आलीशान जिंदगी जीने के आदी हैं. कीरोन पोलार्ड के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका बचपन बहुत ही गरीबी में बीता है.

कीरोन पोलार्ड का जन्म 12 मई 1987 को त्रिनिदाद में हुआ था. कीरोन पोलार्ड के पापा ने उनकी मां और 2 बहनों के साथ उनको बचपन में ही छोड़ दिया था. पोलार्ड की मां ने उनका और उनकी दो बहनों का बहुत ही गरीबी में पालन पोषण किया था. कीरोन पोलार्ड का बचपन ऐसी जगह पर बीता है जहां आए दिन खून खराबा और लूटपाट होती रहती थी. इसके बाद पोलार्ड ने अपने परिवार की जिम्मेदारी खुद उठाने का फैसला किया.

जहां पर कीरोन पोलार्ड रहते थे उस माहौल के हिसाब से कीरोन पोलार्ड आसानी से गलत रास्ते पर जा सकते थे. लेकिन उन्होंने अपनी मां और बहनों की जिम्मेदारी लेते हुए क्रिकेट को चुना और कड़ी मेहनत करने लगा. कीरोन पोलार्ड अपनी मेहनत के बदौलत खुद को और अपने परिवार को गरीबी से निकालने में सफलता पाई है.

पूरी बचपन गरीबी में जीने वाले कीरोन पोलार्ड आज करोड़पति है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कीरोन पोलार्ड की कुल संपत्ति 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 139 करोड रुपए हैं. कीरोन पोलार्ड की आमदनी का मुख्य साधन आईपीएल ही है. इसके अलावे पोलार्ड कई ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं.

कीरोन पोलार्ड की शादी 25 अगस्त 2012 को जेना अली से हुई थी. 2005 में कीरोन पोलार्ड और जेना अली की मुलाकात हुई और इसके बाद दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. कीरोन पोलार्ड और जेना अली को 2 बेटा और एक बेटी है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *