आईसीसी ने वनडे विश्व कप में खेलने के लिए शुरू की गई वनडे सुपर लीग को खत्म करने का निर्णय किया है. भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे सुपर लीग का आयोजन नहीं होगा. अब 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए रैंकिंग के आधार टीमों को चुना जाएगा.
आईसीसी ने 2023 विश्व कप के लिए वनडे सुपर लीग की शुरूआत की थी. इस टूर्नामेंट में 10 टीम को ही हिस्सा लेना है. जिसमें नौ का चयन सुपर लीग के द्वारा उनकी रैंकिंग के आधार पर होगा. वहीं भारत मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश करेगा. अभी वनडे सुपर लीग में 12 पूर्णकालिक देश और एक नेदरलैंड्स की टीम के साथ कुल 13 टीमें हैं. इसमें हर टीम को 2023 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए तीन-तीन मैचों की कुल आठ सीरीज खेलनी हैं. इन आठ सीरीज में से चार सीरीज विदेश में और चार घरेलू जमीन पर होंगी.
2023 वनडे विश्व कप के बाद सुपर लीग का कॉन्सेप्ट खत्म करने की मंजूरी आईसीसी बोर्ड ने इस सप्ताह दे दी है. साथ ही वनडे विश्व कप में 10 के बजाए 14 टीमों को रखने की भी मंजूरी दी गई है. अब 2027 वनडे विश्व कप में 10 टीमें रैंकिंग के जरिए और चार टीमें क्वालिफायर के जरिए कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी. टॉप 10 रैंकिंग की एक कट ऑफ डेट तय की जाएगी. वहीं क्वालिफायर के जरिए प्रवेश करने के लिए ग्लोबल क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. 2027 का वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है.
आईसीसी ने वनडे सुपर लीग की शुरुआत जुलाई 2020 में की थी, जिसको खत्म करने की बात पिछले कुछ समय से चल रही थी. दरअसल कोरोना महामारी के चलते कई रद्द मैच होना है, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त हो गया है, इसमें सुपर लीग के लिए जगह बनाने में आईसीसी बोर्ड्स को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था. इसके चलते द्विपक्षीय सीरीज के तहत होने वाली वनडे सीरीज के मैचों की संख्या भी घटकर पांच से तीन हो गई थी. जिसपर सवाल भी उठने लगे थे.