मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 26 वां मैच खेला जा रहा है l मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है l लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी के लिए 52 रन जोड़ डाले l
लखनऊ सुपरजाइंट्स का पहला विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में गिरा l उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए l फेबियन एलेन की गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में डी कॉक एलबीडब्ल्यू आउट हो गया l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मनीष पांडे क्रीज पर आए l
मनीष पांडे इस मैच में थोड़े अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे लेकिन मुरूगन अश्विन के एक गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए l आउट होने से पहले उन्होंने 29 गेंदों में छह चौके की मदद से 38 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा था l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मार्कस स्टोइनिस मैदान पर आए l
अपना पहला गेंद खेल रहे स्टोइनिस ने मुरूगन अश्विन की गेंद पर एक शानदार और गगनचुंबी छक्का जड़ दिया l यह छक्का 104 मीटर का था l छक्के को लगाने के बाद स्टोइनिस अपनी पत्नी की तरफ कुछ इशारा करते हुए नजर आए l जिसका वीडियो अब लखनऊ के फैंस को काफी पसंद आ रहा है l