कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जा रहे टाटा आईपीएल 2022 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यम क्रम के बल्लेबाजों के बदौलत 178 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद को दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही है.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी भी नौवें ओवर में आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. इस मैच में नौवें ओवर की गेंदबाजी केकेआर के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद टिम साउदी ने 131.7kph की रफ्तार से ऑफ स्टंप पर लंबी गेंद डाली थी.
राहुल त्रिपाठी इस गेंद को खड़े खड़े हैं उठाकर खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्ले से मिस होती हुई विकेट से जा टकराई और राहुल त्रिपाठी का पारी यहीं समाप्त हो गया. राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में 12 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए हैं. टिम साउदी ने तेज रफ्तार इस गेंद को दोनों हाथ से पकड़ कर अपने दाएं ओर झुककर बाएं कंधे को ऊपर की ओर उठाकर इस गेंद को डाला है.
इस गेंद को टिम साउदी ने बेहतरीन तरीके से डाली है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है. इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं. इस समय पूरा मैच केकेआर के पाले में दिखाई दे रही है.