कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में टाटा आईपीएल 2022 का 47वां मैच सोमवार 2 मई को खेला गया था. इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीत लिया है. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान कई मजेदार घटना भी हुई.
इस दौरान केकेआर के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 94 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया है. लेकिन छक्का लगने के बाद अगली ही गेंद पर टिम साउदी ने रियान पराग से इस छक्के का बदला ले लिया और रियान पराग को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस मैच में रियान पराग ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और दो छक्के की मदद से 19 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
टिम साउदी की 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग ने डीप स्क्वायर लेग पर 94 मीटर शानदार छक्का लगाया. जो दूसरे माले पर जाकर गिरा. इस छक्के को देखकर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश दिखाई दिए. लेकिन इसके अगली ही गेंद टिम साउदी ने शार्ट डाली जिसे रियान पराग ने डीप मिडविकेट पर फुल शॉट खेला. लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के कारण डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे अनुकूल राय को अपना कैच थमा बैठे.
अनुकूल राय ने अपने बायीं ओर जाकर ठीक बाउंड्री के नजदीक इस गेंद को पकड़कर रियानपराग की पारी का अंत कर दिया. इस मैच में टीम सऊदी ने रियान पराग के अलावा राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को भी अपना निशाना बनाया. इस मैच में टिम साउदी ने अपने के कोटे के 4 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं.