वीडियो : हेटमायर ने साउदी का नहीं किया लिहाज, दो छक्के जड़कर ओवर से लूटे 20 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में टाटा आईपीएल 2022 का 47वां मैच सोमवार 2 मई को खेला गया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 गेंद बाकी रहते हुए ही 7 विकेट से जीत लिया है.

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 27 रनों की तूफानी पारी खेली है. इस दौरान केकेआर के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को भी शिमरोन हेटमायर ने नहीं बख्शा और उसकी गेंद पर तूफानी अंदाज में रन बनाए हैं.

केकेआर के गेंदबाज के खिलाफ कोई भी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सके थे. लेकिन आखिरी ओवरों में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने अपना जलवा दिखाते हुए 207 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 27 रन बनाकर केकेआर को 153 रनों का लक्ष्य देने में कामयाबी पाई है. शिमरोन हेटमायर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर टीम साउदी के एक ओवर में 20 रन बनाए हैं.

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिमरोन हेटमायर ने उठा ली और केकेआर के सबसे बेहतरीन गेंदबाज टीम साउदी को रिमांड पर लेते हुए उसके पहले ही 2 गेंदों पर खड़े-खड़े लंबा छक्का लगा दिया. शिमरोन हेटमायर का दूसरा छक्का तो 91 मीटर लंबा था. टीम साउदी को अपने पहले ही 2 गेंद पर छक्का लग जाने के बाद टीम साउदी अपने लाइन और लेंथ से भटक गए और इस ओवर में दो वाइड बॉल भी फेंक डाली.

2 छक्का लगाने के बाद हेटमायर ने अश्विन के साथ दौड़ कर 6 रन बना डाले. इसके साथ ही टीम साउदी के एक ओवर में दोनों ने मिलकर 20 रन बना लिए. इस मैच में टीम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे, लेकिन अपने कोटे के अंतिम ओवर में टीम साउदी ने 20 रन खर्च करते हुए अपना रिकॉर्ड खराब कर लिया.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1521307641800052736

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *