वीडियो : सूर्यकुमार यादव ने सिराज को जड़ा हेलीकॉप्टर सिक्स, 98 मीटर दूर जाकर गिरी बॉल

आईपीएल 2022 के 18वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 152 रनों का टारगेट खड़ा किया है l इस मैच में मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज बेंगलुरु के आगे टिक नहीं पा रहे थे और एक के बाद एक विकेट गिर रही थी l जिसके बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई और वहां से उन्होंने मैच को संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया l इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार खेल दिखाते हुए क‌‌ई खतरनाक शॉट खेल, जिसके बीच उनके बल्ले से एक हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला और अब इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े थे, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद मुंबई इंडियंस ने 29 रन पर 5 विकेट खो चुके थे l जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए मैच के अंत तक क्रीज पर बने रहे। सूर्यकुमार यादव ने मैदान के हर तरफ शॉट लगाए और इसी बीच उनके बल्ले से एक शानदार हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला।

यह खतरनाक छक्का मुंबई इंडियंस के पारी के 19वे ओवर में देखने को मिला। इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने अपना आज अर्धशतक पूरा कर चुके थे और अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे l मुंबई की टीम को यहां से बड़े शॉट की जरूरत थी ये जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद सिराज को टारगेट पर लेते हुए उनके ओवर में एक बहुत ही शानदार हेलीकॉप्टर शॉट लगाया l सूर्यकुमार यादव ने छक्का सिराज की ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाया था। जो कि 98 मीटर दूर जाकर गिरा।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने सिराज को ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था l जिसके बाद सिराज ने अपने ओवर में पूरे 23 रन लुटाए थे l सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगभग 184 के स्ट्राइक रेट से 59 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए।

बात करें इस मैच की तो सूर्य कुमार की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 151 रनों का स्कोर खड़ा किया बेंगलुरु को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है l ताजा खबर मिलने तक रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम ने अभी तक 16.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना चुके हैं l जीत के लिए आप बेंगलुरु को 19 गेंदों में 22 रन की जरूरत है l

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1512820195735134221

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *