रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आई पी एल 2022 के 18 में मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से आसान से जीत दर्ज की है l आरसीबी की टीम ने 152 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में पूरा कर लिया है l
इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के पहले 5 विकेट सिर्फ 62 रन के स्कोर पर गिरा दिए थे l हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक अच्छी पारी खेली और टीम का स्कोर 151 रन तक पहुंचा दिया l
सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए l वही बात की जाए आरसीबी की गेंदबाजी की तो हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए, वही हंसरंगा को भी दो विकेट मिले l
आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान अनुज रावत में काफी शानदार बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए l मैच के आखिरी ओवरों में अनुज रावत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए l वहीं दूसरे छोर पर विराट कोहली भी काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे l
विराट कोहली आउट होने से पहले 36 गेंदों में 48 रन बना चुके थे l जिसमें 5 चौके शामिल थे l उनका एलबीडब्ल्यू डिसीजन काफी संदेश जनक रहा l रीप्ले में साफ देखा जा रहा था कि गेंद ने एक साथ ही बल्ले और पैड को टच किया है l ऐसे में इसको एलबीडब्ल्यू आउट देना कहीं से भी सही नहीं लग रहा था l जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं l