वीडियो : अंपायर ने गलत तरीके से दिया आउट, विराट कोहली हुए गुस्से से आग बबूला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आई पी एल 2022 के 18 में मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से आसान से जीत दर्ज की है l आरसीबी की टीम ने 152 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में पूरा कर लिया है l

इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के पहले 5 विकेट सिर्फ 62 रन के स्कोर पर गिरा दिए थे l हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक अच्छी पारी खेली और टीम का स्कोर 151 रन तक पहुंचा दिया l

सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए l वही बात की जाए आरसीबी की गेंदबाजी की तो हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए, वही हंसरंगा को भी दो विकेट मिले l

आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान अनुज रावत में काफी शानदार बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए l मैच के आखिरी ओवरों में अनुज रावत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए l वहीं दूसरे छोर पर विराट कोहली भी काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे l

विराट कोहली आउट होने से पहले 36 गेंदों में 48 रन बना चुके थे l जिसमें 5 चौके शामिल थे l उनका एलबीडब्ल्यू डिसीजन काफी संदेश जनक रहा l रीप्ले में साफ देखा जा रहा था कि गेंद ने एक साथ ही बल्ले और पैड को टच किया है l ऐसे में इसको एलबीडब्ल्यू आउट देना कहीं से भी सही नहीं लग रहा था l जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं l

https://twitter.com/manish_ydv_18/status/1512853722397032449
https://twitter.com/ViratGudi/status/1512854996978528260

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *