वीडियो : बहने लगा खून लेकिन सिराज ने नहीं छोड़ा हौंसला, पट्टी बांधकर की गेंदबाजी

जयपुर में खेले गए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हरा कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज छाए हुए हैं।

न्यूज़ीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में सिराज के ओवर की पहली ही गेंद पर मिचेल सैंटनर ने जोरदार शॉट खेला जो सिराज के बाएं हाथ पर जा लगा और खून बहने लगा। इसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया।

सिराज की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अब गेंदबाज़ी नहीं करेंगे लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और पट्टी बंधे हाथ से गेंदबाज़ी की और एक विकेट भी चटकाया। लेकिन इस फाइटर खिलाड़ी के लड़ने का ज़ज्बा देखकर सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की जा रही है।

इस मैच में सिराज ने अपने कोटे के चार ओवरों में 39 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इस मैच से टी-20 फॉर्मैट में सिराज की वापसी हुई है औऱ सिराज की कोशिश होगी कि इस सीरीज के जरिए वो अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करे ताकि अगले टी20 विश्व कप में सिराज की दावेदारी पक्की हो सके और अपनी चयन का दावा ठोक सकें।

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/physicalahmed1/status/1460992614472175617

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *